Lockdown in Bihar: दरभंगा में Odd-Even की तर्ज पर चल रही है गाड़ियां | वनइंडिया हिंदी

2020-05-22 1,537

During the lockdown in Bihar, auto and e-rickshaws have been allowed to run under the Odd-Even formula. Although the Containment Zone is kept out of it, e-rickshaws or autos will not run there. The Darbhanga district administration has instructed to strictly follow the rules of social distancing. Police officers in Darbhanga were seen following the rules of lockdown. There is no restriction on the operation of cycle rickshaws. However only one ride is allowed to sit.

बिहार में लॉकडाउन के दौरान ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई है. हालांकि कंटेनमेंट जोन को इससे बाहर रखा गया है, वहां ई-रिक्शा या ऑटो नहीं चलेंगे. दरभंगा जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. दरभंगा में पुलिस अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते दिखे. साइकिल रिक्शा के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि केवल एक सवारी के बैठने की अनुमति दी गई है.

#BiharLockdown #DarbhangaOddEven #Coronavirus

Videos similaires